उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने किया जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 15 नवम्बर 2022, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ किया। भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की जनजातियों के लोगों ने शोभायात्रा निकाली।
इस अवसर पर मुख्यमत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा जी के स्वतन्त्रता संग्राम मे योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया तथा सभी को जनजातीय गौरव दिवस पर सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, जनजाति विभाग के निदेशक संजय टोलिया, अपर निदेशक शी योगेन्द्र रावत, समन्वयक राजीव सोलंकी आदि उपास्थित रहे।
68 total views, 1 views today