हरेला पर्व के अवसर पर विकासखण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत देवीपुरा में किया गया वृक्षारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 जुलाई 2022, रविवार, हल्द्वानी। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हरेला पर्व के अवसर पर विकासखण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत देवीपुरा में राजकीय इंटर कॉलेज देवीपुरा के समीप ग्राम पंचायत देवीपुरा में मनरेगा एनआरएलएम व आईसीआईसी फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सयुंक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एव विभिन्न संस्थाओं हरियाली चेतना, एकता, साईंबाबा, निमा दिव्य आदि देवीपुरा की स्वय सहायता समूह की महिलाओं ने बांस एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सभी को हरेला पर्व के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ पोधे लगाने चाहिए व अपने जन्म दिवस, विवाह एव अन्य शुभ अवसर पर भी पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण सन्तुलन बना रहे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि बांस के पेड़ लगाने से जहाँ भूमि कटाव को रोका जा सकता है वही स्थानीय लोगों को स्वरोजगार भी मिलेंगे। उन्होंन कहा यह प्रथम चरण का कार्यक्रम है आगे भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० सतीश तिवारी,परियोजना निदेशक अजय सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी शिल्प पन्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता आर्य, जेस्ट प्रमुख संजय नेगी, खंड विकास अधिकारी उमाकांत पंत के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं महिलायें उपस्थित रही।
126 total views, 1 views today