उत्तराखण्ड के लोक पर्व घुघुतिया एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने बनायें विभिन्न पकवान
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 जनवरी 2022, शुक्रवार, अल्मोड़ा। उत्तराखंड पुलिस वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन (UTTARAKHAND POLICE WIVES WELFARE ASSOCIATION) के माध्यम से पुलिस परिवार एक सूत्र में कार्य कर रहा है।
डॉ० अलकनंदा अशोक, उत्तराखंड पुलिस वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा डॉ० नंदिता के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है।
आज 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रान्ति एवं लोक पर्व घुघुतिया के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की बालिकाओं को म०का० प्रेमा द्वारा गेहूँ के आटे एवं तिल, गुड़ से निर्मित पौष्टिक लड्डू बनाना सिखाया गया।
जिसमें पुलिस परिवार की बालिकाओं द्वारा एवं बच्चों द्वारा ऑनलाइन (online) प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाये गये।
120 total views, 1 views today