आजादी के अमृत महोत्सव : डोगरा रेजीमेंट के जवानों ने हैरतअंगेज करतब का किया प्रदर्शन
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 सितम्बर 2021, शुक्रवार, नैनीताल। अमृत महोत्सव के अवसर पर नैनीताल में भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट के जवानों साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति व अनुशासन का संदेश दिया। इस दौरान जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर कुमाऊंनी, गढ़वाली लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मैदान पर मौजूद लोगों का मनमोह लिया। महोत्सव में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत के अलावा वीर नारियों को सम्मानित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मेजर चरणजीत सिंह देवगन रहे।
इस अवसर पर भारतीय सेना तथा नैनीताल जिले के नागरिक प्रशासन के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति जिनमें मैजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन, युद्ध सेवा मेडल जनरल अफसर कमांडिंग गरूड़ डिवीजन, ब्रिगेडियर ब्रिजेश कुमार अवस्थी, कर्नल अमित सैनी और अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध भारत के बारे में जागरूकता फेलाना है। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के प्रतिभागियों, एनसीसी कैडेट और स्थानीय स्कूल के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई और इसके बाद बाइक और साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जागरूकता फेलाने के लिए एनसीसी कैडेटों ने रोड पर मार्च किया। रोईंग, कयाकिंग और सेलिंग जैसे साहसिक गतिविधियों को बोट हाउस क्लब से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। पूरे कार्यक्रम को जोशीला और मनोरंजक बनाने के लिए डोगरा बटालियान के पाइप बैण्ड द्वारा देशभक्ति धुन बजाया गया। साहसिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को नैनीताल के फ्लैट्स मैदान पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में सेना के जवानों ने शानदार व प्रेरणादायक करतब दिखाए। कार्यक्रम के बाद सेना व एनसीसी कैडेट की बाइक व साइकिल रैली को रवाना किया गया। एनसीसी कैडेटों ने परेड निकली, जिसमें साहस व अनुशासन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही जीवन में स्वच्छता अपनाने व राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया गया।
एनसीसी 5 यूके के कमांडिंग ऑफिसर डीके सिंह बताया गया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। देश की आजादी और रक्षा में शहादत देने वालों जवानों के योगदान को याद रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें डोगरा रेजीमेंट के वीर जवानों के साथ-साथ नेवल एनसीसी कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया। झील में डोगरा रेजिमेंट द्वारा एनसीसी की नौकाओं के माध्यम से फॉरमेशन निर्माण और बोट रेस व सेलिंग की गई।
अमृत महोत्सव के तहत 31 अक्तूबर कार्यक्रम आयोजन होंगे। महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का संदेश लोगों तक पहुंचना है। महोत्सव में बहादुर, जांबाज, वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। इस मुहिम का उद्देश्य प्रगतिशील भारतवर्ष के गौरवमयी इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों से लोगों को परिचित करवाना है। यह समारोह कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पांच सप्ताह तक मनाया जाएगा।
97 total views, 1 views today