मसूरी शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यपाल लेफ्टि. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने सभी मसूरी वासियों को दी बधाई एवं शुभकामनायें
इस सुंदर शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर मसूरी के साथ-साथ पूरे उत्तराखण्ड के लिए भी गर्व की बात है : राज्यपाल
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 19 मई 2023, मसूरी/नैनीताल। मसूरी शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि.) ने सभी मसूरी वासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा ‘‘पहाड़ों की रानी, मसूरी अत्यंत रमणीक शहर है जो हमारे राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। देश विदेश के सभी हिस्सों से पर्यटक मसूरी आते हैं और प्रत्येक वर्ष इसमे उत्तरोत्तर वृद्वि देखी जा रही है। विंटर लाइन, जो सिर्फ मसूरी से देखी जा सकती है, यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र है। एक तरफ मसूरी रिज से दून घाटी का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है, जबकि उत्तर की ओर आगंतुकों को हिमाच्छादित पर्वत शिखरों का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है।’’
राज्यपाल ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से कई प्रसिद्ध हस्तियों का भी मसूरी से काफी करीबी जुड़ाव रहा है। यह शहर कई प्रसिद्ध लेखकों जैसे रस्किन बॉन्ड, बिल ऐटकेन, स्टीफन ऑल्टर, कॉलिन गैंजर और गणेश शैली का भी घर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सुंदर शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर मसूरी के साथ-साथ पूरे उत्तराखण्ड के लिए भी गर्व की बात है।
152 total views, 1 views today