राज्य किसान एकता मंच एवं सैनिक एकता मंच के पदाधिकारियों ने दून हॉस्पिटल में मरीजों को वितरित किए खाने के पैकेट
जरुरतमंदों की मदद करने वाले प्रेम पांचाल ने बनाए थे पैकेट
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 जुलाई 2023, गुरुवार, देहरादून। राज्य किसान एकता मंच एवं सैनिक एकता मंच के पदाधिकारी गण दून हॉस्पिटल देहरादून में पूरी और आलू की सब्जी के पैकेट वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रेम पंचाल द्वारा बनाए गए, जिसमें राज्य किसान एकता मंच के प्रवक्ता डॉ. सुमेर चंद ‘रवि’ , दरपान बोरा, संरक्षक उदय चंद पाल, दुधली क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा, मीडिया प्रभारी बुलंदशहर के चौधरी राजवीर सिंह चौधरी और हमारे साथ राज्य किसान सैनिक एकता मंच की टीम द्वारा दून हॉस्पिटल में मरीजों एवं उनके साथ में आए तीमारदारों को पैकेट का वितरण किया।
इस पुण्य कार्य के लिए राज्य किसान एकता मंच प्रेम पांचाल का धन्यवाद करता है और भविष्य में सभी से आशा करता है, कि ऐसे पुण्य कार्य के लिए राज्य किसान सैनिक एकता मंच के पदाधिकारी गण मिलकर किए जाने वाले कार्यों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लें। आपको बता दें कि प्रेम पांचाल जरुरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है, और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने किसी स्थान पर जाकर लोगों की मदद की है। प्रेम पांचाल कई वर्षों से इसी भांति लोगों की मदद करते आ रहे है। लोगों के मन में भी उनके लिए काफी स्नेह और आदर है।
28,438 total views, 1 views today