मुख्यमंत्री योगी के लिए श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में बन रहा कार्यालय, नए साल में करेंगे शुभारंभ
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 17 नवम्बर 2022, मथुरा। मुख्यमंत्री के लिए श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में कार्यालय तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बतौर चेयरमैन इस कार्यालय में बैठेंगे। मुख्यमंत्री को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय कक्ष को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। यह कार्यालय आगामी वर्ष में बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। होली के आसपास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे अपने कार्यालय कक्ष में ब्रज विकास की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने ब्रज विकास के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया था। वे खुद इसके चेयरमैन हैं, जबकि वाइस चेयरमैन शैलजाकांत मिश्र (मुख्य सचिव स्तर का दर्जा) और आईएएस नगेंद्र प्रताप को सीईओ बनाया है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद की देखरेख में करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर वर्तमान में केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों द्वारा काम किया जा रहा है।
ब्रज विकास की उभरती संभावनाओं को देखते हुए मथुरा जिला मुख्यालय स्थित तहसील सदर और जवाहर बाग रोड पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय तैयार किया जा रहा है। यह तीन मंजिला कार्यालय करीब नौ करोड़ की लागत से बन रहा है।
76 total views, 1 views today