उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने नव-नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 मार्च 2021, बुधवार, देहरादून। बुधवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
विदित रहे कि पिछले कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद कल शाम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। आज सुबह भाजपा कार्यालय पर बुलाई विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी। निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक खत्म होने के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान किया।
104 total views, 1 views today