EVM की सुरक्षा की चिंता सत्ताधारियों को ही नहीं, विपक्ष को भी, नेता जी कर रहे ‘चौकीदारी’
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 फ़रवरी 2022, गुरूवार, लखनऊ। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (EVM) की सुरक्षा की चिंता सत्ताधारियों को ही नहीं, विपक्ष को भी है। सत्ताधारी तो सशस्त्र बल की निगरानी से निश्चिंत हैं। मगर, विपक्ष किसे लगाए ? इसलिए खुद ही चौकादारी कर रहा है। EVM की सुरक्षा में इन दिनों तीन शिफ्टों में नेताओं की ड्यूटी लगी हुई है। टकटकी लगाए नेता स्ट्रांग रूम को ही निहारते हैं। लाल टोपी वालों को ज्यादा चिंता है। तभी तो डीएम से ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कह रहे थे कि स्ट्रांग रूम से कुछ ही दूर दीवार काटकर दुकानों में चाेरी हो गई। रूम के एक ओर तो सुरक्षा बल तैनात ही नहीं है। रात में बिजली भी आंख मिचौनी करती है। ऐसी परिस्थितियों में कुछ अनर्थ न हो जाए, यही सोच रहे हैं। दर्जनभर नेता दिन-रात वहीं डटे रहते हैं।
246 total views, 1 views today