अधिग्रहित किये गये बृजलाल हास्पिटल, कृष्णा हास्पिटल एवं नीलकण्ठ हास्पिटल हल्द्वानी में नोडल अधिकारी एवं चिकित्साधिकारी किये गये हैं नामित
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 26 अप्रैल 2020, हल्द्वानी(सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि अधिग्रहित किये गये बृजलाल हास्पिटल, कृष्णा हास्पिटल एवं नीलकण्ठ हास्पिटल हल्द्वानी में नोडल अधिकारी एवं चिकित्साधिकारी नामित किये गये हैं। इनके सहयोग के लिए इन चिकित्सालयों हेतु महाप्रबन्ध उद्योग विपिन कुमार तथा अधिशासी अभियन्ता सिचाई तरूण बंसल की भी तैनाती की गई है। तैनात किये गये अधिकारी चिकित्सालयों हेतु नामित नोडल अधिकारियों की अनुपस्थित अथवा आकस्मिकता की स्थिति में वर्णित चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी के दायित्यों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी महेन्द्र सिह गुंज्याल, समन्वयक अधिकारी निजी शासकीय अस्पताल श्रीमती विनीता साह, सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय को वांछित सहयोग प्रदान करने के लिए समन्वयक नामित किया गया है। सहयोग के लिए जिला होम्योपैथिक अधिकारी श्रीमती मीरा हृयांकी को भी तैनात किया गया है।
97 total views, 1 views today