कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृध्टिगत दिल्ली में लग सकता है नाइट कर्फ्यू – लाकडाउन के लिए लेनी होगी केंद्र की अनुमति
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 नवम्बर 2020, शुक्रवार। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी पार्टी सरकार अगले एक-दो दिनों के दौरान नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि दिल्ली में सख्ती बढ़ाने के साथ नाइट कर्फ्यू को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार कोई एलान कर सकता है, क्योंकि गुजरात और मध्य प्रदेश समते कई राज्यों ने इसे लागू किया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2 दिन पहले बुधवार को ही निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत दिल्ली सरकार को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर नाइट कर्फ्यू समेत प्रतिबंध लगाने की अनुमति है, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेनी होगी। इसी तरह दिल्ली सरकार को अगर शहर में लॉकडाउन लगाना है तो केंद्र सरकार की अनुमति अनिवार्य है। इसी के साथ गृह मंत्रालय की ओर से साफ-साफ कहा गया है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने की आवश्यकता है। इसमें भीड़ को नियंत्रण रखना अनिवार्य होगा। यह नई गाइडलाइन नए दिशानिर्देश 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक प्रभावी रहेंगे।
गृह मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। यानी यहां पर अन्य जगहों की तरह बाजार-मॉल नहीं खोले जा सकेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इन गाइडलाइन को जारी करने का मुख्य मकसद कोरोना संक्रमण पर पाए गए काबू को मजबूत करना है।
दिल्ली में मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने, होम क्वारंटाइन का नियम तोड़ना समेत 5 गलतियों पर 2000 रुपये का चालान किया जा रहा है।
78 total views, 1 views today