उत्तराखण्ड राज्य में कोविड संक्रमण की दरों में कमी के दृष्टिगत नई गाइडलाइन्स (SOP) जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 फरवरी, 2022, सोमवार, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में कोविड संक्रमण की दरों में कमी होने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-6/2020-DM-1(A) दिनांक 25 फरवरी, 2022 ( संलग्नक-1 ) एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश संख्या- Z.26015/1/2022-DMCell दिनांक 18 फरवरी, 2022 (संलग्नक-2) का संज्ञान लेते हुए पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 994 / USDMA/792 (2020) TC-2, दिनांक 16 फरवरी, 2022 में विचार-विमर्श के उपरान्त निम्नांकित संशोधन किये जा रहे हैं:
➲ राज्य में स्वीमिंग पूल / वाटर पार्क अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे।
➲ राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ण क्षमता के साथ सुनिश्चित की जायें।
➲ राजनैतिक रैली / धरना प्रदर्शन की दिनांक 10 मार्च, 2022 तक अनुमति नहीं होगी।
यह आदेश दिनांक 01 मार्च, 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे एवं आदेश संख्या: 994/USDMA/792 (2020) TC-2, दिनांक 16 फरवरी, 2022 के शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।
285 total views, 1 views today