उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं इससे बचाव हेतु आज नई गाइडलाइन (SOP) जारी की है, कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनायें
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अप्रैल 2021, मंगलवार, देहरादून। देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो आँकड़े सामने आये हैं वह वह निश्चित रूप से चिंतनीय हैं।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं इससे बचाव हेतु आज नई गाइडलाइन जारी की है।
- अब से सम्पूर्ण राज्य में प्रत्येक रविवार को पूर्ण कर्फ़्यू रहेगा एवं सप्ताह के अन्य दिनों में सायं 7:00 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ़्यू रहेगा।
- सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक समारोहों तथा विवाह आदि में व्यक्तियों की संख्या अब 100 से अधिक नहीं होगी।
- सार्वजनिक वाहन 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगें।
- होटल, रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा हॉल, जिम केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे तथा स्वीमिंग पुल, कोचिंग इंस्टिट्यूट, स्पॉ पूर्णतः वैध रहेगें।
- बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों को अब राज्य में प्रवेश करने से पूर्ण 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी तथा ऐसे व्यक्तियों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल में रजिस्टर करना अनिवार्य होगा।
- शहरी क्षेत्रों में आने वाले जरुरी एवं आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी संसथान प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे बंद किये जायेंगे।
पूरी जानकारी के लिए गाइडलाइन (SOP) को अवश्य पढ़ें एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनायें।
78 total views, 1 views today