कन्टेंमेंट जोन घोषित : देहरादून क्षेत्रान्तर्गत गायत्री एन्कलेव, बद्रीपुर देहरादून एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-7 कल्याणपुर
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 24 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत गायत्री एन्कलेव, बद्रीपुर देहरादून एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-7 कल्याणपुर गीता भवन मार्ग तहसील विकासनगर में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए, उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है।
नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत गायत्री एन्कलेव बद्रीपुर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में जगदम्बा रतूड़ी का मकान, पश्चिम दिशा में दरबान सिंह का मकान, उत्तर दिशा में गायत्री एन्कलेव मार्ग तथा दक्षिण दिशा में खाली प्लाट अवस्थित है, इसी प्रकार तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत नम्बर-7 कल्याणपुर गीता भवन मार्ग तहसील का वह हिस्सा पूरब दिशा में डिमरी के घर तक, पश्चिम दिशा में शर्मा के घर तक, उत्तर दिशा में आर.पी. सिंह रौतेला के घर तक तथा दक्षिण दिशा में आशीष जैन के रिक्त प्लाट अवस्थित है, को कन्टेंमेंन्ट जोन घोषित किया गया है।
111 total views, 1 views today