Breaking News :
>>शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सीएम धामी ने राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया>>अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल>>बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन >>सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे>>इन्वेस्टर्स समिट की सफलता हेतु दून में जुटें प्रदेशभर के उद्यमी>>सगाई के कुछ ही दिन बाद महिला से दुष्कर्म कर की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के निशान>>एशिया कप 2023- सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया >>चिनूक हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में की ट्रायल लैंडिंग, इस दिन पहुंचाएगा पुननिर्माण सामग्री>>प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल>>पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की योजना, केंद्र शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम>>महिला कैदियों की बदहाली>>CM धामी के दिशा निर्देशों पर डेंगू रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिये निर्देश>>आखिर क्यों चर्चा में है श्री बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय..?>>भारतीय दूतावास ने किया स्पष्ट, मोरक्को भूकंप में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं>>डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, जानिए >>ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जानें कितने गिलास पीना फायदेमंद >>इसरो के आदित्य-एल1 ने सूर्य की तरफ बढ़ाया अहम कदम, तीसरी कक्षा में किया प्रवेश>>रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या >>अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़>>इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल
आर्थिक गतिविधियाँउत्तराखण्डताज़ा खबरें

नैनीताल बैंक की नयी शाखाओं का देहरादून में हुआ भव्य उद्घाटन, बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर हो गयी 148

आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020, देहरादून। नैनीताल बैंक की दो नवीन शाखाओं क्रमशः सहस्त्रधारा रोड , देहरादून एवं  भानियावाला, देहरादून शाखा का उदघाटन बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत द्वारा देहरादून स्थित नव सुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया।

अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उदघाटन से संबन्धित अन्य ओपचरिकताए पूरी की। इसके साथ ही बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 148 हो गयी है ।

इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों, अंशधारकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए पंत नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया की बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनो के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवम सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है। तदनुसार बैंक क्षेत्र की खुदरा ऋण  एवं कृषि ऋण योजनाएँ अत्यंत सरल शर्तों पर प्रदान कर रहा है। बैंक को विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 शाखाएं खोलने की श्रंखला में, इन शाखाओं  समेत वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक की सात शाखायें खुल चुकी है। पंत नें आगे बताया कि बैंक नें फिनेकल 10ग प्लैटफार्म पर बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक आवश्यक कदम उठाएँ है ताकि बैंक अपने ग्राहको को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाए प्रदान कर अन्य बेंकों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होने आगे बताया कि बैंक अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत 2023 तक शाखाओं की संख्या को 200 एवं बैंक के व्यवसाय को 20,000 करोड़ तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। उन्होने बैंक के ग्राहको, अंश धारकों, हित्त धारकों एवं सभी शुभ चिंतकों को 98 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी।  कार्यक्रम का संचालन रूचि अस्वाल कंडारी नें किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सेठ, रोहित गुप्ता, रणजीत सिंह, जशवंत सिंह, संजय शर्मा ,गौरव वासन, मनमोहन बहुगुणा, मनोज गुप्ता, राजीव शर्मा, पूजा द्विवेदी, हरेन्द्र रावत, अशीम खान, अशोक कुमार अग्रवाल, यु.के. बिष्ट, विवेक बहुगुणा, आशीष उपाध्याय, गौतम घिल्डियाल,रजनी रावत  इत्यादि गणमान्य नागरिक, ग्राहक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 229 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!