उत्तराखण्डमनोरंजन
देहरादून की बेटी प्रज्ञा ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान-सम्मान : ज़ी म्यूजिक की नई म्यूजिक एलबम, “तुम मेरे पास” हुई रिलीज़
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 24 जनवरी 2021, देहरादून। देहरादून उत्तराखण्ड की बेटी प्रज्ञा कोडिले ने तुम मेरे पास म्यूजिक एलबम में अभिनय किया है। देहरादून की बेटी प्रज्ञा को बचपन से ही डांसिंग व एक्टिंग का शौक था, जिसे उन्होंने अपने कठिन परिश्रम व अपने परिवार की सहायता से जी म्यूजिक जैसे नामी ग्रामी बैनर पर अपना जौहर दिखते नज़र आयेगी। एलबम तुम मेरे पास के निर्माता शिवम सिंह, निर्देशक ध्रुवल पटेल व जिगर मुलानी हैं तो संगीत मोहम्मद इरफ़ान की है।
“तुम मेरे पास” एलबम में मुख्य अभिनेता के किरदार में भवन भानुशाली, तो वही एक्टिंग करते देहरादून की प्रज्ञा नज़र आएगी। प्रज्ञा कोडिले ने उतराखडं का मान सम्मान बढ़ाया ।
185 total views, 1 views today