स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई आवश्यक बैठक
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण हुआ
शिक्षा, संस्कृति, खेल, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों आदि को सम्मानित किया जायेगा
स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 10 अगस्त 2023, पिथौरागढ़। आगामी 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस जनपद भर में धूमधाम से मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण हुआ। बैठक में तय हुआ कि स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 7:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रभातफेरी में विभिन्न विकास खंडों से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्रित मिट्टी कलशों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी इमारतों पर संबंधित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पूर्वाह्न 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जबकि
जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा जिला कार्यालय प्रांगण में पूर्वाहन 9:30 बजे से ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान निकट नगर पालिका परिषद में पूर्वाहन 10:00 बजे से आयोजित किया जायेगा। जहाँ पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राज्य आंदोलनकारी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। शिक्षा, संस्कृति, खेल, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों आदि को सम्मानित किया जायेगा। स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता दिवस पर पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में टेण्ट, कुर्सी, शॉल आदि व्यवस्थाओं के लिए ईओ नगर पालिका पिथौरागढ़, जलपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, पेयजल व्यवस्था के लिए एई जल संस्थान, पुष्प गुलदस्ते आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की तथा संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका पिथौरागढ़ को स्वतंत्रता दिवस पर नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत भी अधिकारियों की जिम्मेदारी जिलाधिकारी द्वारा तय की गई।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 14 एवं 15 अगस्त 2023 को सायं 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक कम वोल्टेज के बल्बों से सरकारी इमारतों को प्रकाशमान करेंगे। जिला कीड़ा अधिकारी 14 अगस्त को खेल गतिविधियों का आयोजन करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, सीएमओ एचएस हयांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ राजदेव जायसी, उप प्रभागीय वन अधिकारी ज्वाला प्रसाद, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, एई जल संस्थान सुरेश चंद्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today