दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा से आज आमने-सामने बैठाकर की जा सकती है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस के उपरांत ड्रग्स मामला उजागर होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों के नाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की नज़रों में आ चुके हैं। सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह जैसी बड़ी अभिनेत्रियों का ड्रग्स कनेक्शन में नाम आ रहा है। अब एनसीबी ने अपनी जाँच की गति एकदम तीव्र कर दी है। शुक्रवार को इसी मामले पर रकुलप्रीत से पूछताछ की गई थी। उन्होंने ड्रग्स लेने से साफ़ मना कर दिया लेकिन रिया के साथ ड्रग्स चैट को स्वीकार किया है। अभिनेत्री रकुलप्रीत ने बताया कि ड्रग्स उनके घर रिया ने रखवाया था। करिश्मा प्रकाश जो दीपिका की मैनेजर हैं, उनसे भी पूछताछ की जा चुकी है। सारा अली खान भी अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय पहुँचने वाली हैं उनसे भी पूछताछ होगी।
दीपिका पादुकोण सबसे बड़े नामों में से एक हैं, जिन्हें बॉलीवुड के कथित ड्रग नेक्सस के साथ जोड़ा गया है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम प्रबंधक करिश्मा प्रकाश के साथ आदान-प्रदान किए गए चैट्स के बाद सामने आया है। चैट्स में दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा से ‘हैश’ माँग रही है। दीपिका आज पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के सामने आने वाली है। दीपिका और उनकी प्रबंधक करिश्मा के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त पूछताछ कर सकती है।
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी कार्यालय पहुँच चुकी हैं। उनसे एनसीबी ने शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। आज उन्हें दीपिका के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।
78 total views, 1 views today