गूगल नवलेखा की प्रेरणादायी व महत्वपूर्ण पहल
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून । मंगलवार, 1 अक्टूबर। कल सोमवार 30 सितम्बर, 2019 को देहरादून के होटल सरोवर में गूगल द्वारा आयोजित नवलेखा कार्यक्रम के पत्रकारों के लिये एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें देहरादून के अनेक प्रिंट मीडिया एवं वेब मीडिया से जुड़े पत्रकार सम्मलित हुए । गूगल की नवलेखा टीम द्वारा बड़े ही प्रभावी ढंग से वेबसाइट से जुड़ी अनेकों जानकारियाँ दी गई । प्रत्येक लेक्चर के बाद प्रतियोगित का आयोजन भी किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले को उपहार दिये गये। कार्यक्रम में भोजन एवम जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। सुबह नौ बजे से एक बजे तक एवं सायं तीन बजे से छ: बजे तक, दो भागों में चले इस कार्यक्रम में काफी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई । नवलेखा टीम द्वारा मुफ्त में वेबसाइट भी बनाई गई ।
गूगल प्रायोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भरतीय भाषाओं का इंटरनेट के माध्यम से प्रचार प्रसार करना था । नवलेखा टीम के अनुसार आज विश्व के अधिकांश लोग हिन्दी भाषा में लिखे लेखों पर ज्यादा विश्वास करते हैं । इसीलिए गूगल द्वारा नवलेखा के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि हिन्दी/इण्डिक भाषा में लिखे ज्यादा से ज्यादा लेख लोगों तक पहुँच सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का रूझान हिन्दी भाषा के लेखों की तरफ रहे । गूगल नवलेखा टीम की ट्रैनर सुनीता जी द्वारा बहुत ही प्रभावी ढंग से महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गई। उनके अनुसार विश्व में कुल 460 मिलियन से भी ज्यादा सक्रिय मासिक इंटरनेट यूजर हैं जिसमें से लगभग 90 फीसदी लोग इण्डिक भाषा को पसन्द करते हैं । अत: हमें हिन्दी भाषा में ज्यादा से ज्यादा लेख प्रकाशित करने चाहिये । जो भी पत्रकार प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए हैं उन्हें भी अब वेब मीडिया का उपयोग कर अपने अनेकों पाठकों को आधुनिक युग में माँग के आधार पर हिन्दी भाषा में समाचर व लेख उपलब्ध करने के लिये वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए । गूगल का नवलेखा के माध्यम से किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है ।
168 total views, 1 views today