राष्ट्रीय क्ष:य (टी.बी.) उन्मूलन कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों हेतु राज्य स्तरीय वेबनार प्रशिक्षण का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020, देहरादून।
[box type=”shadow” ]
राष्ट्रीय क्ष:य (Tuberculosis) रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राज्य स्तर पर राज्य क्षय प्रकोष्ठ, उत्तराखण्ड द्वारा आर्युवेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों हेतु एक वेबनार का आयोजन कर क्ष:य (Tuberculosis) नियन्त्रण कार्यक्रम का संवेदीकरण किया गया। जिसमे राज्य के लगभग 160 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य सम्बोधन डॉ० मयंक बडोला, राज्य क्ष:य (Tuberculosis) अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि टी०बी० (Tuberculosis) उन्मूलन हेतु सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ आम जनमानस का सहयोग आवश्यक है। आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में टी०बी० (Tuberculosis) के उन्मूलन हेतु सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है, जिससे टी०बी० रोग से ग्रसित व्यक्तियों की निःशुल्क जाँच, उपचार एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके।[/box]
डॉ० मयंक बडोला द्वारा सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि टी०बी० की जाँच माइक्रोस्कोप के साथ-साथ सी०बी० नाट मशीन द्वारा की जा रही है। साथ ही बताया कि टी०बी० (Tuberculosis) रोगी को उपचार अवधि तक रू० 500/- प्रतिमाह निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रशिक्षण के अन्त में डॉ० मयंक बडोला द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों का विस्तृत रूप से जबाब दिया गया।
इस प्रशिक्षण में सभी राज्य/जनपदों के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तर से अनिल सती, सूरज रावत, अनूप ममंगाई एवं प्रशान्त चैधरी उपस्थित थे।
साभार : श्री अनिल कुमार,आई० ई० सी० अधिकारी
राज्य क्षःय उन्मूलन कार्यक्रम, उत्तराखण्ड
मो० : 941234917
177 total views, 1 views today