उत्तर-प्रदेशताज़ा खबरें
अखिलेश यादव का यू-टर्न : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश बोले, “भारत सरकार का टीका लगवायेंगे और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी करेंगे”
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 जून 2021, मंगलवार, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के एक दिन बाद ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यू-टर्न ले लिया है। मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उनके सुर बदले हुए नजर आए।
अखिलेश यादव ने कहा कि वह भाजपा के टीके के खिलाफ थे, लेकिन भारत सरकार का टीका लगवाएंगे। लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं। इससे पहले अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका बताते हुए इसे न लगवाने की बात कही थी।
42 total views, 1 views today