नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन पनियाली के माध्यम से लगाया गया हाट बाजार
आकाश ज्ञान वाटिका। शनिवार, 8 फरवरी 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बाजार प्रदान करने के उददेश्य से विकास खण्ड परिसर मे नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन पनियाली के माध्यम से हाट बाजार लगाया गया। जिसका शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख रूपा देवी द्वारा किया गया।
उन्होने कहा एनआरएलएम की महिला समूहों को हाट बाजार के माध्यम से समूहों द्वारा उत्पादों की बिक्री होगी जिससे जहां उनकी आर्थिकी मजबूत होगी वही पर्वतीय क्षेत्रों मे लोगों का पलायन भी रूकेगा। हाट बाजार मे लगभग 12 महिला समूहों के साथ ही स्थानीय विके्रताओं द्वारा भी फल, सब्जियोें की दुकानेें लगाई गई। जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने कहा कि हाटबाजार का मुख्य उददेश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को उत्पादित सामग्री हेतु बाजार उपलब्ध कराना है ताकि महिलायें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हो सकें।
हाट बाजार में एपीडी संगीता आर्या, खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी के अलावा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ ही एरिया र्कोडिनेटर एवं ग्रामीण व क्रेता मौजूद थे।
344 total views, 1 views today