महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी को नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री स्तर(दर्जा प्राप्त) ने दी हार्दिक बधाई
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। आज, 18 अगस्त 2020 को नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री स्तर दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति, उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड के सर्वमान्य लोकप्रिय जननेता, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पूर्व सांसद एवं महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा के माननीय राज्यपाल का कार्यभार दिए जाने पर हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने बाबा केदार नाथजी व भगवान बद्रीविशालजी से प्रार्थना की है कि वह दीर्घायु हों एवं स्वस्थ रहते हुए इसी प्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भारत माता की सेवा करते रहें। उन्होंने आगे कहा की श्री भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अनेक साहसिक निर्णय लिए जो कि प्रदेश की जनता के लिए हितकर साबित हुए। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए श्री भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखंड निर्माण में सराहनीय योगदान रहा है। वही राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास भगतदा पर दिखाया है वह उत्तराखंड के नागरिकों के लिए गर्व का विषय है। भगतदा ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखंड को गौरव प्रदान किया है। उन्होंने कहा की उन्हे भगतदा के साथ लम्बे अंतराल तक कार्य करने का अवसर मिला, यह सौभाग्य रहा। आज भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है तथा सदैव मिलता रहे, ऐसी हमारी कमाना है ।
65 total views, 1 views today