नगर पालिका नैनीताल अब की पालिका की भूमि और आवासों में अवैध रूप से काबिज लोगों से भी वसूलेगी किराया
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 मार्च 2021, रविवार, नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल अब अपनी आय बढ़ाने के लिए पालिका की भूमि और आवासों में अवैध रूप से काबिज लोगों से भी किराया वसूलेगी। आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराकर इसे जल्द लागू करने की योजना है। नई दुकानों का निर्माण, फड़ कारोबारियों से शुल्क वसूली, सर्किल रेट पर कर वसूली समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी बैठक में रखे जाएंगे।
नगर पालिका नैनीताल लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रही है। कोरोना और लॉकडाउन ने यह समस्या और बढ़ा दी। कर्मियों के वेतन व पेंशन भुगतान करने तक का संकट खड़ा हो गया। शासन से अतिरिक्त ग्रांट मांगकर कर्मियों को वेतन का भुगतान किया गया, लेकिन अब पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया है कि पालिका आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों और भूमि पर भवन निर्माण कर चुके लोगों से किराया वसूलने की योजना है। यह प्रस्ताव 19 मार्च को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
मल्लीताल पंत पार्क में फड़ लगाने वाले कारोबारियों को अब शुल्क भी देना होगा। उक्त स्थान से कारोबारियों को वेंडर जोन में विस्थापित करने की कवायद की जा रही है। 121 लोग ही फड़ लगाएं, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल कारोबारियों को विस्थापित करने तक पार्क में फड़ लगाने के लिए उनसे रोजाना शुल्क वसूला जाएगा।
पालिका आवासों में वर्षों से पालिका व अन्य विभागों के पूर्व कर्मचारी काबिज हैं। कई प्रयासों के बाद भी पालिका इन भवनों से न तो इन कब्जेदारों को हटा पाई है और न ही इनसे किराए के रूप में पालिका को कोई आमदनी होती है। पालिका की भूमि पर कई लोगों ने भवनों का निर्माण तक कर लिया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका भवनों पर करीब 545 कब्जेदार हैं, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है। इन कब्जेदारों से किराया वसूलकर आय बढ़ाने की कवायद की जाएगी।
भोटिया मार्केट के पीछे स्थित पालिका बाजार में कुछ खाली स्थान है, जहां नई दुकानें बनाने की भी योजना है। अंडा मार्केट क्षेत्र में भी दुकानों का निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
865 total views, 1 views today