नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित किशन नगर एन्कलेव सिरमौर मार्ग लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर कन्टेंनमेंट जोन घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 13 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित किशननगर एन्कलेव सिरमौर मार्ग लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए उक्त क्षेत्र किशननगर एन्कलेव सिरमौर मार्ग लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में नवीन गुप्ता का मकान, पश्चिम दिशा में पुराना खाली लोकायुक्त कार्यालय भवन, उत्तर दिशा में भरतुरिया का मकान तथा दक्षिण लोकायुक्त वाली गली का मार्ग अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 35 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 13, विकासनगर में 5, डोईवाला में 17 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 319 व्यक्तियों के चालान किये गये
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से 103 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न कन्टेंनमेंट क्षेत्रों में कुल 68 ली० दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 278 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 143 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 195 व्यक्ति गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 33 काल जिनमें 31 काल पास हेतु तथा 2 अन्य हेतु प्राप्त हुई। मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1609 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 22527 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 184 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 153.56 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
119 total views, 1 views today