कोविड-19 के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून, गीतकार प्रसून जोशी एवं उत्तराखण्ड जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया योगदान
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 अप्रैल, 2020 मंगलवार, देहरादून (सू.ब्यूरो)। कोविड-19 के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून ने 40 लाख रुपए का चेक नगर निगम बोर्ड फंड से एवं 11लाख रुपए का चेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं।
यह चेक मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त देहरादून श्री विनय शंकर पांडे भी उपस्थित थे।
भारतीय सेंसर बोर्ड के चेयरमैन एवं भारतीय सिनेमा के गीतकार श्री प्रसून जोशी ने भी कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 10 लाख रुपए दिए हैं।
उत्तराखण्ड जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री राम कृष्ण सिंह रावत ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 हजार रुपए की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी है। श्री रावत ने ₹ 51 हजार की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में भी दी है।
[box type=”shadow” ]कोरोना वायरस (COVID-19) के इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। आपके द्वारा दिया एक-एक पैसा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है, किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। इच्छुक व्यक्ति निम्न अकाउंट में दान दे सकते हैं।……..मुख्यमंत्री
[/box]
78 total views, 1 views today