नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत दो नए कन्टेंमेंट जोन घोषित, सुपरमैक्स लेबोरेटरी प्लाॅट न०-40 फार्मा सिटी को किया गया सील मुक्त, जानिए
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 17 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 19 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 566 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 713 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 732 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 411 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्र एवं विकासखण्ड रायपुर, सहसपुर एवं डोईवाला में कुल 63826 व्यक्तियों का सर्विेलांस किया गया।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न होटल एवं गेस्ट हाउस में बनाये गये क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 65 व्यक्तियों की कांउसिलंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 3987 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 5800 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 53254 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 60 एन-95, 1000 ट्रिपल लेयर मास्क, 132 सेनिटाइजर, 1500 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 70 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेहरू एन्कलेव जी.एम.एस. रोड बसन्त विहार में एवं 199 दून विहार जाखन में कोरोना वायरस संकमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। नेहरू एन्कलेव, जी.एम.एस. रोड बसन्त विहार का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में प्रवीन कुमार गोयल का मकान, पश्चिम दिशा में गोपाल के मकान के पास 4 फीट की गली, उत्तर दिशा में कृष्ण लाल ढींगरा का मकान तथा दक्षिण दिशा में रतन प्रकाश का मकान अवस्थित है तथा 199 दून विहार जाखन का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में 196 राजीव मलहोत्रा, पश्चिम दिशा में आम रास्ता, उत्तर दिशा में अशोक कुमार का भवन तथा दक्षिण दिशा में रीतू मैनी का भवन अवस्थित है को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुपरमैक्स लैबोरेटरी प्लाॅट नम्बर-40 फार्मा सिटी सेलाकुई में कोराना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर प्लाॅट को सील/बन्द किया गया था। उक्त लैबोरेटरी प्लाॅट में 3 अगस्त 2020 के पश्चात कोई भी व्यक्ति संक्रमित न पाये जाने एवं सेनिटाइज किये जाने के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर उक्त सुपरमैक्स लेबोरेटरी प्लाॅट नम्बर-40 फार्मा सिटी को सील मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 242 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 112 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों में 51 ली० दूध विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 226 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 194 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 247 व्यक्ति गये।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 2154 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 28431 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल
रूम में 32 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काॅल पास हेतु प्राप्त हुई।
65 total views, 1 views today