मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया एम.डी.डी.ए. की अवस्थापना मद से निर्मित सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
आकाश ज्ञान वाटिका, १४ जनवरी २०२१, गुरूवार, देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से निर्मित सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 3 लाख 28 हजार रूपये की लागत से निर्मित नयागाँव, विजयपुर, हाथीबड़कला में सुरक्षा दीवार निर्माण, 7 लाख 58 हजार रूपये की लागत से निर्मित गाँव की आन्तरिक सड़कों का निर्माण एवं 6 लाख 11 हजार रूपये की लागत से हाथीबड़कला मुख्य मार्ग से आन्तरिक सड़क का निर्माण करवाया गया है।
देहरादून के वार्ड-2 विजयपुर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे विधायक जोशी ने बताया कि जल्द ही नयागाँव, विजयपुर में एक करोड़ से अधिक की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाँव की मुख्य सड़क के लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है और जल्दी ही इसका कार्य भी करवाया जाऐगा। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का आहवान भी किया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, भाजपा महानगर मंत्री संध्या थापा, दरवान सिंह बिष्ट, शिव प्रसाद गुरुंग, मेन बहादुर अधिकारी, सपना, सुनील गुरुंग, किरन, लक्ष्मी, नेता सिंह प्रधान, एक बहादुर गुरुंग, दिनेश प्रधान, पुष्पलाल प्रधान, पदम पुन, पं० योगेष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
84 total views, 1 views today