वीक एंड पर मसूरी पैक, पांच किमी लंबा जाम; यातायात सुचारु करने में पुलिस के छूट गए पसीने
मसूरी: वीक एंड पर एक बार मसूरी में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। होटल और गेस्ट हाऊस पैक होने के कारण पर्यटक आसपास के क्षेत्रों में ठिकाना तलाश रहे हैं। दोपहर बाद शहर की मुख्य सड़क पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात सुचारु करने में पुलिस के पसीने छूट गए।
इस माह सप्ताहंत में पहाड़ों की रानी में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह मूसरी के जाम का असर पड़ोसी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले तक नजर आया था। इस बार भी शनिवार को ईद का अवकाश और रविवार की छुट्टी के चलते मसूरी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। आलम यह है कि लोगों का रेस्तरां और ढाबों में खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
सुबह आठ बजे से ही जेपी बैंड, किंक्रेग और गांधी चौक के साथ ही कैम्पटी रोड वाहनों से पैक हो गई। इस पर पुलिस ने कैम्पटी जाने वाले वाहनों को कार्टमैकेंजी-हाथीपांव-वैवरली चौक से डायवर्ट किया। इससे गांधी चौक पर यातायात कुछ सुचारु हो सका। इसके अलावा लाइब्रेरी बाजार, शहीद स्थल से पिक्चर पैलेस तक पूरे दिन भर वाहन रेंगते रहे।
हल्की बारिश से मौसम सुहावना होने से पर्यटकों ने मसूरी में जमकर लुत्फ उठाया। सुबह से ही कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, कैम्पटी फॉल, यमुना ब्रिज, भट्टाफॉल, धनोल्टी व गन हिल गुलजार रहे।
गढ़वाल के पुलिस उप महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने बताया कि यातायात को सुचारु करने के लिए मसूरी में मैनपावर बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग भी किया जा रहा है।
69 total views, 1 views today