द्रोण नगरी देहरादून में फिर से एक बार मुनि संघ का हुआ है पदार्पण
आचार्य श्री १०८ निर्भय सागर जी महाराज जी का ससंघ पदार्पण हुआ
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरूवार, 25 मई 2023, देहरादून। द्रोण नगरी देहरादून में फिर से एक बार मुनि संघ का पदार्पण हुआ है जिसमें आचार्य श्री १०८ निर्भय सागर जी महाराज जी का ससंघ पदार्पण हुआ।
आज श्री दिगंबर जैन भवन एवम पंचायती मंदिर जैन भवन, गांधी रोड, देहरादून से को शाम 5:00 बजे पूज्य महाराज श्री जी का ससंघ श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर क्लेमेंटटाउन सुभाषनगर देहरादून में मंगल प्रवेश हुआ। संभवतः पूज्य श्री का रात्रि प्रवास श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर क्लेमेंटटाउन सुभाष नगर में रहेगा।
इस मौके पर सभी भक्तों श्रद्धालुओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और भक्ति और बड़ी श्रद्धा के साथ उनको क्लेमेंट टाउन मंदिर तक विहार कराया। विहार से पहुँचे क्लेमेंट टाउन मंदिर में मुनि श्री का वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। पाद प्रक्षालन किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मधु जैन ने बताया कि महाराज श्री का मंगल विहार 26 मई 2023 को क्लेमेंट टाउन मंदिर से मोहन्ड के लिए होगी और उनकी आहार चर्या मोहन्ड में मास्टर जी के यहाँ होगी।
इस मौके पर जैन समाज के सभी गणमान्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
74 total views, 1 views today