रा.इ.का. ठांगधार, ग्राम पंचायत सौड़, विकास खण्ड चम्बा में आयोजित किया गया बहुद्देशीय शिविर
13 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जनवरी 2023, शुक्रवार, टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में रा.इ.का. ठांगधार, ग्राम पंचायत सौड़, विकास खण्ड चम्बा में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।
बहुद्देशीय शिविर के मौके पर 13 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण गया तथा शेष प्रकरण संबंधितों को प्रेषित कर त्वरित रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 52 लोगों की स्वास्थ्य जाँच तथा 24 लोगों के नेत्र की जाँच की गई।
शिविर में सीएओ अभिलाषा भट्ट, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
54 total views, 1 views today