जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जन समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर
- शिविर में 104 समस्यायें एवं शिकयतें दर्ज हुई।
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 अक्टूबर 2021, शुक्रवार, मालधनचौड़ /रामनगर (सूचना)। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में खुशीराम राजकीय इंटर कॉलेज मालधनचौड़ में जन समस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इन्दर सिंह रावत ने भी शिविर में प्रतिभाग किया।
शिविर में 104 समस्यायें एवं शिकयतें दर्ज हुई। जिसमें से जिलाधिकारी द्वारा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शिविर में 5 गरीब व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-10 हजार रूपये के चैक वितरित किये गये।
शिविर में उद्योग, बाल विकास, पर्यटन,स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, सेवायोजन, ग्राम्य विकास, पशु पालन, विद्युत आदि विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों की योजनाओं की जानकारी दी गई एवं लाभान्वित किया गया। शिविर में ग्राम विकास विभाग द्वारा 35 बीपीएल प्रमाण पत्र, श्रम विभाग द्वारा 18 ई-श्रम कार्ड बनाए गए, उद्यान विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों को बीज वितरण, पूर्ति विभाग द्वारा 45 राशन कार्डों का संशोधन एवं डिजिटाइजेशन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 220 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवाई वितरण तथा 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए।
बाल विकास विभाग द्वारा 10 महालक्ष्मी किट का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 42, दिव्यांग पेंशन 1, विधवा पेंशन 5, एससी पुत्री विवाह अनुदान हेतु 2 फार्म भरवाए गए, गौरा नंदा देवी योजना के 18 फार्म भरवाए गए, निर्वाचन विभाग द्वारा 45 लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की गई।
उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 100 फार्म, पशुपालन विभाग द्वारा 58 पशु पलकों को जानवरों हेतु दवाई वितरित, कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20 फॉर्म भरवाए गए। मत्स्य विभाग द्वारा 17 व्यक्तियों को योजनाओं की जानकारी दी गई, सेवायोजन द्वारा 4 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा 92 लोगों के आधार पंजीकरण एंव संशोधन कराया गया। पर्यटन विभाग द्वारा वीर चंद्र गढ़वाली योजना के 6 फार्म भरवाए गए, कृषि विभाग द्वारा 46 लोगो को बीज एवं कृषि यंत्र वितरित किए गए। 45 व्यक्तियों कोविड वैक्सीन लगाई गई।
शिविर में सीमा देवी ने गुमशुदा पति की तलाश कराने तथा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की बात की, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को गुमशुदा सीमा देवी के पति की खोजबीन करने तथा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने पर्वतीय शिल्पकार समिति के अध्यक्ष द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवनाथपुर के उच्चीरण एवं मरम्मत की बात की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को संस्तुति सहित शासन को पत्र प्रेषित करने तथा मरम्मत कार्य हेतु जिला योजना में आवंटन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में दूषित पेयजल की शिकायत पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को क्षेत्र सभी विद्यालयों से पेयजल के नमूने लेते हुए जाँच करने के निर्देश दिए।
प्रधान संघ ने शिवनाथपुर हनुमानगढ़ी आदि क्षेत्रों में जंगली जनवरी के आतंक से निजात की माँग की, जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को वन प्रहरियों की गश्त बढाने तथा फायर लाइन से घास काटने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रधान संघ व अन्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र की सड़कों को गड्डा मुक्त करने की माँग की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को 15 नवम्बर तक क्षेत्र की सभी सड़के गड्डा मुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य मे कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमडार में पेयजल आपूर्ति हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने विभिन्न खत्तों में निवास करने वाले परिवारों को पेयजल आपूर्ति हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यवाही करने, शांति देवी की भूमि विवाद एंव मारपीट सम्बंधी समस्या के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को सोमवार को प्रकरण की जांच एंव दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शंकर लाल ने ब्लॉक में जिला उद्योग केंद्र से प्रतिनिधि रखने की माँग की जिस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को ब्लॉक में उपस्थिति हेतु सहायक महाप्रबन्धों का रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सुंदर सिंह ने शौचालय समस्या, रामचंद्र ने विनियमितिकरण, माया देवी ने सुरक्षा दीवार, गीता देवी ने राशन कार्ड, जागीर सिंह ने पेंशन, संतोष कुमार ने आवास चाहने, अरविंद कुमार ने गांव वासियों को शौचालय सुविधा दिलाने आदि से सम्बंधित माँग रखी।
कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को सलामी दी गई। शिविर में जनता को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया।
क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास व सहायता हेतु हमेशा तत्पर है, सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु पूरे जनपद में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए जनता जागरूक होकर शिविरों में उपस्थित हो कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी, परियोजना निदेशक अभय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपंकर घिल्डियाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० पीसी भण्डारी, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान, दर्जा राज्यमंत्री हरीश दफौटी सहित पुष्कर चंद्र, ठाकुर चंद्र आदि उपस्थित थे।
562 total views, 1 views today