उत्तराखण्डताज़ा खबरेंधार्मिक
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता सहिब पहुँचकर मत्था टेका, प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन की कामना की
आकाश ज्ञान वाटिका, २४ फ़रवरी २०२१, बुधवार, ऊधमसिंह नगर (सूचना)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता सहिब पंहुच कर मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन की कामना की।
इस अवसर पर गुरूद्वारा कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक पुष्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, गुरूद्वारा कमेटी के प्रबन्धक रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
68 total views, 1 views today