मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय उत्तराखंड त्रासदी पीड़ित मंच द्वारा आयोजित वर्चुअल ‘‘श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा’’ में प्रतिभाग कर आपदा में मारे गए सभी लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 17 जून 2020, देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय उत्तराखंड त्रासदी पीड़ित मंच द्वारा वर्ष 2013 की आपदा में हुतात्माओं को नमन करने के लिए आयोजित वर्चुअल ‘‘श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा’’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे भी स्वयं इस आपदा के भुक्तभोगी रहे, श्री अश्विनी कुमार चौबे इस मंच के संयोजक भी हैं। मंच द्वारा प्रतिवर्ष केदारनाथ आपदा में हुतात्माओं के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
[box type=”shadow” ]”सात वर्ष पूर्व केदारनाथ में आई भीषण आपदा में हजारों लोगों की अकाल मृत्यु हुई। आपदा में मारे गए सभी लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूँं। मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया गया। दिव्य और भव्य केदारपुरी का नया स्वरूप आज हम सभी के सामने है। चारधाम यात्रा को पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया है।”……. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत[/box]
64 total views, 1 views today