राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने विधायक मसूरी गणेश जोशी के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुरुकुल गाँव-किमाडी मोटर मार्ग का किया शिलान्यास
- “केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार कर रही विकास”
- “भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नडडा का देव भूमि उत्तराखंड आने पर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन” : नरेश बंसल, सांसद राज्य सभा
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 दिसंबर 2020, शुक्रवार, देहरादून। गुरूवार, 3 दिसंबर 2020 को राज्य सभा सांसद नरेश बंसल उत्तराखंड की मसूरी विधान सभा पहुँचे। वहाँ उन्होंने विधायक मसूरी गणेश जोशी, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उसके बाद वहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुरुकुल गाँव-किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास विधायक मसूरी गणेश जोशी के साथ किया। यह सड़क 678.23 लाख रूपये की लागत से बनने वाली है। तत्पश्चात राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने वहाँ उपस्थित जन समुदाय व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सांसद नरेश बंसल ने कहा की गाँव-गाँव तक विकास व समस्त सुविधाओं को पहुँचाने का जो संकल्प यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया है, उसे प्रदेश भाजपा सरकार चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पुर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता का परिणाम है की आज गाँव-गाँव तक सड़क पहुँच रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में निरन्तर विकास हो रहा है। प्रदेश में हर विधान सभा में विकास हो रहा है। बिजली, सड़क, पेयजल योजनाओं में आज प्रदेश अग्रणी है। केंद्र सरकार की मदद से नए-नए अस्तित्व में संस्थान आ रहे हैं व हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, चाहे श्री केदार नाथ जी के पुनर्निर्माण का काम हो या कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य, आल वैदर रोड हो या प्रदेश में विभिन्न रोपवे के कार्य, बाँध परियोजना हो या अन्य किसी भी क्षेत्र में कार्य। भ्रष्टाचार मुक्त व सफल सरकार देने का काम केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने किया है। आज विकास तभी सम्भव हुआ है, गरीब व जरूरत मंद लोगों तक सीधा पहुँच रहा है। डी बी टी के माध्यम से करोड़ों रुपये जो पुरानी सरकारों के बिचौलिया खा जाते थे, आज वह सीधा गरीब तक पहुँचता है। “सबका साथ – सबका विकास” से सबका विश्वास भी भाजपा सरकारें जीत रही हैं। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नडडा का देव भूमि उत्तराखंड आने पर हर्ष जताया व हार्दिक अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जब कार्यकर्ताओं के मध्य पहुँचते हैं तो उनमें नई उर्जा का संचार होता है।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि श्री अमित शाह ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया, अब वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नडडा पार्टी को नई ऊँचाई पर लेकर जायेंगे, उनके नेतृत्व में पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भाजपा का हर नेता व कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी हर वक्त कार्य में लगा रहता है, क्षेत्र में लगा रहता है, उन्होंने विधायक मसूरी गणेश जोशी की तारीफ करते हुए कहा की वह क्षेत्र के विकास को हर समय तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम पुडीर, बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष बीर सिंह, प्रधान पुरुकुल गाँव व भिततली गाँव, शेर सिंह थापली आदि जन प्रतिनिधि एवं समबन्धित सरकारी अधिकारी व कर्मचारी एवं जन समुदाय उपस्थित रहा।
147 total views, 1 views today