सांसद हरिद्वार डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
आकाश ज्ञान वाटिका, 06 मार्च 2023, सोमवार, हरिद्वार। सांसद हरिद्वार डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को देवपुरा चौक निकट पुरानी कचहरी स्थित प्रेस क्लब परिसर में प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रंगारंग कार्यक्रम में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुये सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। यहाँ कहीं न कहीं प्रतिदिन कोई न कोई त्योहार अवश्य होते हैं, जिनमें से होली तथा दीपावली का अपना अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्योहार है, जिसमें सभी अपना भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं, जिससे समाज में सौहार्द्र तथा आपसी प्रेम की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने इस मौके पर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने उपस्थित मीडिया बन्धुओं सहित सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि होली के इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द्र बनाते हुये हर्षोल्लास के वातावरण में मनायें।
कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर सांसद, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
समारोह में विभिन्न मनमोहक रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों के उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें प्रतीक चिह्न भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सतपाल ब्रह्मचारी, ओम प्रकाश जगदग्नि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, संजय गुप्ता, महामंत्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष गंगा सभा नितिन चौहान, विशाल गर्ग, संजय पालीवाल, विक्रम भुल्लर, अध्यक्ष प्रेस क्लब श्रवण कुमार झा, महामंत्री प्रेस क्लब अश्विनी अरोड़ा, समारोह सचिव डॉ० मनोज सोही, कोष सचिव सुनील पाल सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today