कोरोना संक्रमण : बीते 24 घंटे में देशभर में 37 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मृत्यु
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 जनवरी 2022, मंगलवार, नई दिल्ली। देशभर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और इस दौरान 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 124 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इस दौरान 11,007 रिकवरी हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में देश में फिलहाल 1,71,830 सक्रिय मामले हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.05 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 3.24 फीसद है।
पिछले 24 घंटों में 11,007 रोगियों के ठीक होने के साथ ही देश में कुल 3,43,06,414 रिकवरी हो गई हैं। अभी रिकवरी रेट 98.13 फीसद है। देश में पिछले 24 घंटों में 124 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 4,82,017 पहुंच गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देश में कुल 11,54,302 सैंपलों का परीक्षण किया गया है और अब तक देश में कुल 68,24,28,595 परीक्षण किए जा चुके हैं। भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 146.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।
कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था। कुल मिलाकर देश में अब तक 1,46,70,18,464 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 99,27,797 लोगों को टीके लगाए गए।
ओमिक्रोन के अब तक करीब 1900 मामले
ओमिक्रोन के देश में अब तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग ठीक हो गए हैं। अब तक सबसे ज्यादा 568 केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं और इसके बाद 382 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं।
अन्य राज्यों में ओमिक्रोन के मामले
केरल- 185
राजस्थान- 174
गुजरात- 152
तमिलनाडु- 121
कर्नाटक- 67
हरियाणा- 63
ओडिशा- 37
पश्चिम बंगाल- 20
आंध्र प्रदेश- 17
मध्य प्रदेश- 09
उत्तर प्रदेश- 08
उत्तराखंड- 08
चंडीगढ़- 03
गोवा- 05
जम्मू और कश्मीर- 03
अंडमान और निकोबार- 02
हिमाचल प्रदेश- 01
लद्दाख- 01
मणिपुर- 01
पंजाब- 01
76 total views, 1 views today