देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 23 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 मार्च 2021, शुक्रवार, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आना शुरू हो गया है। आज भी देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23,285 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 117 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं, जो चिंता का विषय है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1.97 लाख के पार पहुंच गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 846 मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 9 लाख 53 हजार 303 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले फिलहाल 1 लाख 97 हजार 237 हो गए हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 306 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के करीब पहुंच गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8011 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.74% हो गई है। देश की कोरोना रिकवरी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 15,157 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 1.74% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.40% है।
देश में अब तक 22.49 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 11 मार्च, 2021 तक 22,49,98,638 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,40,345 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 61 लाख 64 हजार 920 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 4,80,740 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।
388 total views, 1 views today