24 घेटों में कोरोना वायरस के 17 हजार से जायादा मामले सामने आए, 407 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4.90 लाख हो गई है, जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 15000 के पार पहुंच गई है। बीते 24 घेटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 17 हजार से जायादा मामले सामने आए हैं ओर इस दौरान 407 लोगों की मनौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 2.85 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 17,296 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 407 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 401 हो गई है। इसमें से 1 लाख 89 हजार 463 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2 लाख 85 हजार 637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 15,301 लोगों की जान जा चुकी है।
यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार 20 जून को देश में 14,516 नये मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933, 24 जून को 15,968, 25 जून को 16,922 नये मरीज सामने आए थे। आइसीएमआर के अनुसार 25 जून तक 77,76,228 लोगों की जांच की गई जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1.47 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 73,780 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं। जबकि तमिलनाडू में 70,977 मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कुल संक्रमित
राज्य संक्रमित
महाराष्ट्र – 147741
दिल्ली – 73780
तमिलनाडु – 70977
गुजरात – 29520
उत्तर प्रदेश – 20193
राजस्थान – 16296
बंगाल – 15648
मध्य प्रदेश – 12596
हरियाणा – 12463
तेलंगाना – 11364
आंध्र प्रदेश – 10884
कर्नाटक – 10560
बिहार – 8473
जम्मू-कश्मीर – 6549
असम – 6321
ओडिशा – 5962
पंजाब – 4769
केरल – 3726
उत्तराखंड – 2691
छत्तीसगढ़ – 2452
झारखंड – 2262
त्रिपुरा – 1290
मणिपुर – 1056
गोवा – 995
लद्दाख – 941
हिमाचल प्रदेश – 839
पुडुचेरी – 502
चंडीगढ़ – 423
नगालैंड- 355
अरुणाचल – 160
दादर-नागर हवेली – 155
मिजोरम – 145
सिक्किम – 85
अंडमान-निकोबार – 59
मेघालय – 46
52 total views, 1 views today