जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की संवेदनशीलता : जीर्णशीर्ण अम्बेडकर छात्रावास के सुदृढ़ीकरण एवं आवश्यक मरम्मत हेतु धनराशि स्वीकृत
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अगस्त 2020, नैनीताल (सूचना)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति अम्बेडकर छात्रावास पाइंस नैनीताल में निर्धन व दुर्गम क्षेत्रों में अनुसूचित जाति परिवारों के छात्रों के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के लिए अवसर प्रदान करता है। इस संस्थान में दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट, ओखलकांड के छात्रों के अध्ययन हेतु नि:शुल्क आवासीय तथा भोजन की सुविधा दी जाती है, इसमें कुल 48 छात्रों के रहने की व्यवस्था है, जो मुख्यतयाः डीएसबी कैम्पस में अध्ययरत हैं। इस छात्रावास का भवन काफी पुराना होने के कारण जीर्णशीर्ण अवस्था मे था, छत भी सही अवस्था मे नहीं थी, जिसमें बारिश के समय पानी भी टपकता रहता है। इसमे कई छात्रों द्वारा बरसात के पानी को रोकने के लिए पाॅलीथीन लगाकर बचाव किया जा रहा था।
छात्रों द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल से अनुरोध किया गया था। इस समस्या को संवेदनशीलता पूर्वक संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा मौजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 में छात्रावास के सुदृढ़ीकरण एवं आवश्यक मरम्मत हेतु 24 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से छात्रावास की मरम्मत का प्रस्ताव जिला योजना मे रखा जा रहा था, जिसे स्वीकृति नहीं मिल पाई। श्री सविन बंसल ने छात्रों के अध्ययन में व्यवधान नहीं हो और वह सुगमता पूर्वक अपनी पढ़ाई कर सकें इसको ध्यान मे रखते हुये तत्काल 24 लाख रूपये की धनराशि छात्रावास की मरम्मत के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्गत की है। इस धनराशि से अनुसूचित जाति छात्रवासों, अम्बेडकर छात्रावास पाइंस नैनीताल की जीर्णशीर्ण छत, दीवार एवं शौचालय पिट आदि की मरम्मत के कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वह आवंटित धनराशि से तत्काल छात्रावास के मरम्मत का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
159 total views, 1 views today