मोहन सिंह खालसा श्री गुरु हरि राय साहिब जी एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी (रजि.) के बने ब्रांड एम्बेसडर
???? वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह????
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 28 मई 2023, देहरादून। श्री गुरु हरि राय साहिब जी एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड के सभी कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक (Zoom Meeting) का आयोजन 28 मई 2023, रविवार को 2:00 बजे से किया गया।
वर्चुअल बैठक कजे माध्यम से निम्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया :
➤ पिछली सभा की कार्य वाही दिनांक 16.04.2023 को पास किया जाना।
➤ आज तक के अकाउंट्स को पास कर सार्वजनिक करना।
➤ आज तक के हुए खर्चों को पास करना।
➤ सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना ताकि आधिक से आधिक बच्चों को लाभ मिल सके।
सभा में सभी सदस्यों एवं सभापति ने सभी की सर्वमती से मोहन सिंह खालसा को सोसाइटी का ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया।
सभापति एच.एस. कालरा ने कहा कि आप सोसाइटी के हित में सेवा करते हुए आधिक से आधिक सदस्यों को जोड़ने का सफल और कामयाब प्रयास करेंगे।
264 total views, 1 views today