“लोगों की दु:खद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 अप्रैल 2021, शनिवार, आसनसोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि शवों पर राजनीति करने की दीदी की पुरानी आदत है। आडियो क्लिप में ममता बनर्जी सीतलकूची से टीएमसी प्रत्याशी से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली से मरने वाले 4 लोगों के शवों के साथ रैलियां करें। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “दीदी ओ दीदी… ओ आदरणीय दीदी। इस बार बंगाल के लोगों ने आपके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार आपको सबक सिखा देगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साइकिल से लेकर रेल, कागज से लेकर स्टील, एल्युमिनियम से लेकर कांच तक, पूरे भारत के लोग ऐसी फैक्ट्रियों में काम करने के लिए यहां आते हैं। एक तरह से आसनसोल मिनी इंडिया है। भारत के सभी कोनों से लोग यहां देखे जाते हैं, लेकिन बंगाल के कुशासन ने आसनसोल को प्रभावित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 सालों में दीदी ने आपको विकास के नाम पर धोखा दिया। वह विकास के सामने दीवार की तरह खड़ी रहीं। केंद्र ने 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा की पेशकश की, वह एक दीवार बन गईं। शरणार्थियों की मदद के लिए केंद्र ने कानून बनाए, उन्होंने इसका भी विरोध किया।
82 total views, 1 views today