जनपद रुद्रप्रयाग में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित सभी 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर की गयी मॉक ड्रिल
व्यवस्थाओं को परखा गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 10 अप्रैल 2023, रुद्रप्रयाग। कोविड की तैयारियों को लेकर जनपद में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉक ड्रिल में व्यवस्थायें चाक चौबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सोमवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-अगस्त्यमुनि में विधायक श्रीमती शैलारानी रावत व माधवाश्रम कोटेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-जखोली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-ऊखीमठ में वार्ड सभासद की मौजूदगी में माकड्रिल की गयी। माकड्रिल के दौरान विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जरूरी ऐहतियात बरतने के साथ-साथ समय-समय पर कोविड व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनायें रखने पर जोर दिया।
मॉक ड्रिल के दौरान आइसोलेशन वार्ड, आक्सीजन सुविधायुक्त आईशोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वैंटीलेटर युक्त बैड, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल व अन्य कार्मिकों की स्थिति, वैंटीलेटर संचालन हेतु प्रशिक्षित स्टॉफ की स्थिति, ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, बीएलएस व एएलएस एंबुलेंस की उपलब्धता व क्रियाशीलता, टेस्टिंग किट, दवा, मास्क, अन्य आवश्यक उपकरणों की क्रियाशीलता व लैब का निरीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल में माधवाश्रम चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट सक्रिय पाए गए। वहीं समस्त चिकित्सा इकाईयों में 260 आईसोलेशन बेड, 6 आईसोलेशन आईसीयू बेड, 14 वैंटीलेटर, 926 आक्सीजन सिलेंडर, 473 कंसंट्रेटर उचित अवस्था में पाए गए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व कोविड-19 गाईडलान का पालन करते हुए सर्तकता बरतने की अपील की है।
माकड्रिल के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० विमल सिंह गुसांई, प्रभारी सीएमएस डॉ० राजीव गैरोला, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० विशाल वर्मा, ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ० शाकिब हुसैन आदि मौजूद रहे।
200 total views, 1 views today