विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता का निधन, मुख्यमंत्री धामी शोक व्यक्त करने पहुँचे विधायक के आवास
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 मार्च 2023, बुधवार, हल्द्वानी। भीमताल #विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता नारायण सिंह कैड़ा (84) का मंगलवार शाम निधन हो गया। सूचना मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए काठगोदाम सर्किट हाउस से सीधा जजफार्म स्थित विधायक के आवास पर पहुंचे। स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए सीएम ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं।
विधायक के पिता नारायण सिंह कैड़ा 20 साल तक ओखलकांडा में सरपंच रह चुके हैं। मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के होने के कारण उनकी अलग पहचान थी। क्षेत्र के लोगों के हर दु:ख-सुख में वह साथ खड़े नजर आते थे। निधन की सूचना मिलने पर सांत्वना व्यक्त करने के लिए जजफार्म स्थित घर पर लोगों का जुटना शुरू हो गया था।
आज सुबह 9.30 बजे रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, विधायक डा. मोहन बिष्ट, चंदन बिष्ट, हुकुम सिंह कुंवर, मोहन पाठक, डा. अनिल डब्बू मौजूद थे।
147 total views, 2 views today