श्री महासू देवता मंदिर, हनोल का ‘जागड़ा’ राजकीय मेला घोषित, विधायक खजान दास ने कैबिनेट मंत्री महाराज का किया आभार व्यक्त
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 अगस्त 2022, शुक्रवार, देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 5 अगस्त को श्री महासू देवता मंदिर, हनोल में होने वाले जागड़ा (हरियाली मेले) की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्कृति मंत्री महाराज ने जागड़ा (हरियाली मेले) को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मंदिर परिसर का मास्टर प्लान तैयार कर आने वाले समय में इस को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करेगी।
राजपुर विधायक खजान दास ने श्री महासू देवता मंदिर, हनोल में होने वाले जागड़ा (हरियाली मेले) को राजकीय मेला घोषित किया जाने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार प्रकट किया। जौनसार भाबर व रवाई जौनपुर के लोगों की वर्षों से चली आ रही माँग का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महाराज ने संज्ञान लिया और इस प्रसिद्ध मेले को राजकीय पर्यटन मेला घोषित किया। आज जौनसार भाबर के लोग, रवाई जौनपुर के लोग ख़ुशी से झूम रहे हैं।
विधायक खजान दास ने कहा, “मैं अपने ईष्ट देव महासू देवता से प्रार्थना करता हूँ कि महाराज की मनोकामना को पूर्ण करें”।
264 total views, 1 views today