मिजोरम विधानसभा चुनाव: अमित शाह की चुनावी रैली, शुरू होगा BJP का चुनाव प्रचार
आइजोल । अगले महीने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राजनीति के इस खेल में हर दल अपनी चाल से विरोधियों को मात देकर अपनी जीत की कोशिश में लगा है। इसी सिलसिले में सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज यानी बुधवार को मिजोरम में एक चुनावी रैली करेंगे। अमित शाह इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यभर से इकठ्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राज्य में चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।
गौरतलब है कि 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा। राज्य में पिछले दस सालों से कांग्रेस की सरकार हैं।
पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें
छत्तीसगढ़ 12 और 20 नवंबर
मध्यप्रदेश 28 नवंबर
मिजोरम 28 नवम्बर
राजस्थान 7 दिसम्बर
तेलंगाना 7 दिसम्बर
मतगणना 11 दिसम्बर
624 total views, 1 views today