तीन दिन बाद अपने आवास पर पहुँचे चंपावत के लापता एसडीएम सदर, PGI चंडीगढ़ में लिया था अप्वाइंमेंट
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 सितम्बर 2022, बुधवार, चंपावत। चंपावत सदर के लापता एसडीएम सदर अनिल चन्याल आखिरकार तीन दिन बाद सकुशल बुधवार को दस बजे चंपावत पूल्ड आवास स्थित अपने आवास पर पहुंच गए। मंगलवार, 14 सितम्बर 2022 को पुलिस व प्रशासन की टीम उन्हें लेने गई थी। टीम को वह हरिद्वार में मिले।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की उनके गले में इन्फेक्शन हो गया था जिसे दिखाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में अप्वाइंमेंट लिया था। आज बुधवार को उन्हें दिखाना था। इसके लिए उन्होंने 15 दिन के उपार्जित अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था परन्तु अवकाश स्वीकृत होने से पूर्व उन्हें अचानक जाना पड़ा।
एसडीएम सदर अनिल चन्याल सोमवार को सुबह यहां से प्राइवेट टैक्सी से टनकपुर गए। जिसके बाद वोल्वो बस से चंडीगढ़ गए। उन्होंने बताया कि जाते समय वह अपना निजी मोबाइल ले जाना भून गए थे और वह कमरे में ही छूट गया। जिस कारण वह किसी को बता नहीं पाए। पर्स में दूसरा नंबर का सिम था। नया फोन खरीदने के बाद सिम डाला तो पुलिस का फोन आ गया। जिसके बाद मैंने सबको जानकारी दी कि मैं ठीक हूं। डीएम के कहने के बाद में बगैर दिखाए चंपावत आ गए।
एसडीएम सदर अनिल चन्याल बीती रविवार 11 सितंबर को करीब 11 बजे छतार के पास स्थित किराना की दुकान पर सामान लेने सरकारी वाहन से स्वयं चलाकर आए थे। शनिवार को उन्होंने अपने सभी स्टॉफ को छुट्टी दे दी थी और उनसे कहा था कि जब कॉल करूंगा तब आना। रविवार दो बजे तक एसडीएम की लोकेशन चंपावत में थी।
सोमवार को कार्यालय खुलने पर जब वह कार्यालय नहीं पहुंचे और कुक ने उनके आवास ताला देखा तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी समेत अन्य अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे तो जांच की। जहां पर एसडीएम का सरकारी मोबाइल फोन व एक पर्ची पर मिली। पर्ची में लिखा था यह फोन आपदा में जमा करा देना। एसडीएम के लापता होने पर उनके पीआरडी जवान ने कोतवाली में एसडीएम की गुमशुदगी दर्ज कराई। एसडीएम सदर के अचानक लापता हो जाने पर जिला प्रशासन की सांसे अटक गई थी। अब वह सकुशल वापस आ गए। उन्हें लेने एसएसआई देवेंद्र नाथ गोस्वामी, पटवारी अमित, गए थे।
75 total views, 1 views today