मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आयोजकों ने किया स्थगित
मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता के कई कैंडिडेट निकले पॉजिटिव
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 दिसम्बर, 2021, शुक्रवार, देहरादून। कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में चर्चित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कई कंटेस्टेंट्स टेस्ट में कोविड पॉजिटिव निकले। इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन फिलहाल के लिए इसे स्थगित कर दिया है। मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयोजकों ने पोस्ट कर ये घोषणा की है।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें भारत के मनासा भी शामिल है। जिसमें सात जो आईसोलेशन में हैं उनको भी कोरोना होने की सूचना है। वहीं अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुरक्षा मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके।
आयोजकों के अनुसार अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास, निगरानी में रखा जा रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर लौटने की अनुमति दी जाएगी।
विदित रहे कि मिस वर्ल्ड 2021 कार्यक्रम के आयोजकों ने इस कार्यक्रम की देखरेख और प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग के साथ परामर्श करने के लिए लगे वायरोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद विश्व स्तर पर प्रसारित होने वाले समापन समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
भारत की हरनाज संधू हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीत तक भारत लौटीं हैं। इससे पहले ये खिताभ भारत की लारा दत्ता को साल 2000 में मिला था। 21 साल ताज देश में वापस लौटने की खुशी में देशवासी झूम उठे हैं।
247 total views, 1 views today