राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने किया पीएनपी द्वारा आयोजित जल उत्पादक की उपयोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एडवोकेसी बैठक का शुभारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 सितम्बर 2022, गुरुवार, हल्द्वानी। उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) पीसी गोरखा ने पाटनर्स इन प्रोस्पैरिटी द्वारा आयोजित जल उत्पादक की उपयोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एडवोकेसी बैठक का दीप प्रज्जविल कर शुभारम्भ किया।
उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) गोरखा ने कहा कि किसी कार्य को संघर्ष व ईमानदारी से किया जाये तो वह सफल जरूर होगा। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में कृषकों का आयोगदान महत्वपूण है। उन्होंने कहा कि पीएनपी (पाटनर्स इन प्रोस्पैरिटी) का उद्देश्य कम पानी में अच्छी फसल उत्पन्न करना है। उन्होंने तिवारी गाँव बेतलाघाट का उदाहरण प्रस्तुत किया, जहाँ कृषकों ने कम पानी में अच्छी फसल की पैदावार की है तथा जैविक कृषि के बारे में चर्चा की व अपनाने पर जोर दिया साथ ही छोटे-छोटे कृषकों को स्थनीय बाजार में प्रर्दशनी हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने एनजीओ संस्था के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की तथा जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकंसान बारे में बताया व चारखाल के बारे में कृषकों का अवगत कराया। उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग गोरखा ने कहा कि उत्तराखण्ड में 4500 लोगों को जोड़ा गया है, जिसमें कम पानी में फसल उत्पादन का कार्य कृषकों द्वारा किया जा रहा है तथा 6 राज्यों में यह योजना संचालित की जा रही है।
विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या ने जंगली-जानवरों से फसलों हो रहे नुकंसान के बारे में व कृषकों की आय बढ़ाने की बारे में जानकारी दी।
विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने स्थानीय कृषि को बढ़ावा देने के बारे चर्चा की। उन्होंने मोटे अनाज जैसे मढुवा, जौ-बाजरा, मक्का दलहनी फसलों के बारे में कृषकों को अवगत भी कराया साथ ही कृषकों को जैविक कृषि के लिये प्ररित किया।
जिला कृषि अधिकारी ऋतु कुकरेती ने पीकेवीवाई (परम्परागत कृषि व्यय योजना) के बारे उपस्थित कृषकों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ऑगर्निक व नेचुरन्ल फार्मिग को लाया जा रहा है तथा विधिकरण (किसी व्यवसाय के विस्तार की श्रेणी के क्षेत्रों को अलग करने की प्रक्रिया), प्रोक्योमेन्ट (सॉफ्वेयर के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों द्वारा कृषकों से अनाज की प्राप्ति की जाती हैं), जलसंचय (जल के प्रयोग को घटना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिये पुनः चक्रण करना) व चैंज लिंक फैन्सिग, बायो फैन्सिग के बारे में कृषकों को अवगत कराया ।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख्य आनंदी बधानी, चीफ डायरेक्टर डीके पंत, पूर्व अध्यक्ष केन्द्रीय भू-जल बोर्ड डॉ० दीपांकर शाह, मुख्य कार्यकारी नरेश चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डॉ० मीनाक्षी, ग्राम विकास अधिकारी, रामनगर, कोटाबाग व बेतालघाट के साथ कृषक उपस्थित रहे।
65 total views, 1 views today