विकास खण्ड बेतालघाट में मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य ने लगभग 8 करोड़ योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 21 नवम्बर 2020, बेतालघाट/भीमताल/नैनीताल(सूचना)। विकास खण्ड बेतालघाट के ग्राम सभा हल्दयानी व च्यूनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य व विधायक श्री संजीव आर्य ने लगभग 8 करोड़ योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। हल्दयानी में नाबार्ड आईआईएफडी योजना में 105 लाख रूपये की लागत से निर्मित जतना लिंक सिंचाई नहर, पटोडी-जोशीखोला-हल्दयानी-बेतालघाट सड़क में किमी० 07 में 52.29 लाख रूपये से डामरीकरण कार्य, अनुसूचित जाति उप योजना मे 13 लाख रूपये से निर्मित साामुदायिक भवन व 3.66 लाख रूपये से निर्मित आँगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। श्री यशपाल आर्य ने ग्राम च्यूनी मे आयोजित कार्यक्रम मे राज्य सेक्टर ग्रामीण (नाबार्ड) के अन्तर्गत 286.11 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत रीचि-थापल पुर्नगठन वितरण प्रणाली पेयजल योजना व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 334.03 लाख रूपये की लागत से भतरौज रीचि-थापल पम्पिंग पेयजल योजना, जिसमें 16 राजस्व ग्रामों मे क्रियाशील गृह जल संयोजन होंगे, का शिलान्यास किया। श्री यशपालआर्य ने जनसमस्यायें सुनी तथा उनका निदान मौके पर ही किया।
[box type=”shadow” ]कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण व अल्पसंख्यक मंत्री श्री यशपाल आर्य ने कहा कि मैं बेतालघाट की प्रत्येक समस्या से भिज्ञ हूँ, मैं व उत्तराखण्ड सरकार ईमानदारी व निष्ठा से विकास कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा व विकास कार्यों के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास की पूरी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक की होती है, विकास हेतु क्षेत्र की जनता का पूर्ण सहयोग लेें। उन्होंने कहा कोरोना से विकास कार्य बाधित हुआ है और अब कार्यों में गति लाई जा रही है। उन्होंने जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियाँ बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की माँग पर क्षेत्र हेतु केएमओयू की बस लगाई जायेगी।[/box]
[box type=”shadow” ]अपने सम्बोधन में विधायक श्री संजीव आर्य ने कहा कि मंत्री श्री यशपाल आर्य ने पैदल चलकर प्रत्येक गाँव व तोकों का भ्रमण कर विकास कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए प्रतिबद्व है तथा प्राथमिकता से विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बेतालघाट क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है, इसलिए सभी जनता के कार्य उनकी माँग के अनुसार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में 36 करोड़ रूपये के 5 पुल स्वीकृत कराये हैं तथा बिनकोट-चन्द्रकोट सड़क का डामरीकरण के कार्य की स्वीकृति हो गई है। उन्होंने कहा कि जैना-चन्द्रकोट-धेना मोटरमार्ग की शीघ्र स्वीकृति करायी जायेगी। उन्होंने हल्दयानी से लेदरा तोक तक जनता की माँग पर सड़क बनाने की घोषणा भी की।
विधायक श्री संजीव आर्य ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में कुछ न कुछ विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बेतालघाट को आदर्श विकास खण्ड के रूप मे विकसित करेंगे। जतना सिचाई योजना का विस्तारीकरण कराने हेतु सिचाई विभाग के अभियंता से सर्वे कर आंगणन बनाने के निर्देश दिये तथा जीआईसी जीतवा पीपल व जीआईसी बेतालघाट में अटल आदर्श विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम) स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।[/box]
सम्बोधित करते हुए दर्जा मंत्री श्री पीसी गोरखा ने सभी का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की सराहना की और कार्यों की विस्तार से जानकारियाँ दी।
क्षेत्रवासियों ने जतना-कोसी पम्पिंग योजना का विस्तार कराने की माँग रखी तथा रामनगर-हरणा-बेतालघाट हेतु केमू बस को 11 बजे से चलाने की माँग तथा हल्दयानी से लेदरा तोक तक लिंक सड़क मार्ग बनाने की माँग रखी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मंजू शर्मा, आशादेवी, अंकित साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू तिवारी, सुरेश चन्द्र जोशी, प्रधान रितु तिवारी, कुन्दन सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोरा, शंकर जोशी, नन्द किशोर, नन्दन सिह रावत, आनन्द सिह बोरा, सुरेन्द सिह, दीप जोशी, दिनेश जोशी, नन्दू भाई, दया किशन आर्य, प्रकाश चन्द्र, जीवन सिंह मेहरा, खुशाल सिह के अलावा उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, एआरटीओ विमल पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, अधिशासी अभियन्या जल संस्थान एस.के. उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
96 total views, 1 views today